आजकल डिजिटल वर्ल्ड के ज़माने में अगर आप अपडेट नहीं है तो आपका काम पूरा नहीं हो सकता। किसी ना किसी मोड़ पर आपको डिजिटल प्लेटफार्म की जरूरत पड़ सकती हैं। इसी दिशा में भारत सरकार ने भी काफी कदम उठाये हैं। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए भारत सरकार ने कुछ ऐसी मोबाइल ऍप्लिकेशन्स लांच की है जो आपको अपडेट रहने और अपना काम बिना समय गवाएं करने में मदद करेगा। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का विज़न "भारत को डिजिटली सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था के रूप में परिवर्तित करना" है। सरकार ने बहुत अधिक प्रयास करके गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर पर आहूत सी ऐसी सरकारी एप्स उपलब्ध करवाई है जिससे आपको रोजमर्रा की जिंदगी में काफी फायदा हो सकता है।
आइये जानते है ऐसी सरकारी ऍप्लिकेशन्स जिनके बिना आपका फ़ोन और आपका काम अधूरा है -
डिजिलॉकर एप्प - DigiLocker Application - डिजिटल लॉकर स्कीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इंटरनेट आधारित इस सेवा के जरिये आप जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावेजों को आधार कार्ड नंबर के इस्तेमाल से ऑनलाइन रख सकते हैं। इसको खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए। इन सभी दस्तावेजों को आप डिजिटल फॉर्मेट में रखकर कभी भी और कही भी इस्तेमाल कर सकते हैं। डिजिलॉकर एप को फोन में रखने से आपको हमेशा अपने साथ दस्तावेजों की हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं होगी।
Click here to install : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.news60
Click here to install : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digilocker.android&hl=en
हिम्मत प्लस - Himaat Plus - 6 फरवरी, 2018 को दिल्ली पुलिस ने दोबारा हिम्मत ऐप लॉन्च किया जो महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। हिम्मत प्लस एप्प सुनिश्चित करता है कि रात में घर लौटने वाली कामकाजी महिलाएं सुरक्षित रहें। महिलाओं की सुरक्षा के लिए इस एप्प के इस्तेमाल से महिला यूजर को इस एप्प में अपने-आप को रजिस्टर करवाना होता हैं। यह हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। इसे आप एंड्राइड और ios दोनों फ़ोन पर इंस्टाल कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से यह एप डाउनलोड किया जा सकता है। इस पर रजिस्टर करने के लिए आपको बस अपना नाम, पता ,फ़ोन नंबर और जॉब(वैकल्पिक) भरना है। किसी भी दो विश्वसनीय लोगो के नंबर दें। आप चाहे तो अन्य लोगों के नंबर भी ऐड कर सकते हैं। ऐप खोलते ही स्क्रीन पर sos का आप्शन आता है। कोई भी संकट लगते ही आप इस ऐप को खोलकर इस sos बटन को दबाएँ, ऐसा करते ही पुलिस और आपके चुने हुए करीबी लोगों को अलर्ट मेसेज मिल जाएगा। इसके जरिए अगर यूजर मुश्किल परिस्थिति में अलर्ट भेजता है, तो यह जानकारी सीधा दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम तक पहुंचती है। इसी के साथ दिल्ली पुलिस को इस अलर्ट में यूजर की लोकेशन और ऑडियो जैसी जानकारी भी प्राप्त हो जाती है।
Click here to install : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dp.himmat&hl=en
एम आधार - M Aadhaar - यूआईडीएआई का नया मोबाइल एप एम आधार बहुत काम का एप्प हैं। नये आधार एप को आप यूआईडीएआई के डेटाबेस में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर पर गूगल प्ले या एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जिसका उद्देश्य स्मार्टफोन यूजर के बड़े बेस तक पहुंचना है। एम आधार एप्प में कार्डधारक का आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि, जेंडर, पता और फोटोग्राफ से संबंधित आंकड़े होते हैं जिसके जरिए आप अपने मोबाइल में आधार कार्ड को डिजीटल फॉर्मेट में सेव रख सकते हैं। इसी के साथ अपनी बायोमैट्रिक जानकारी को भी सुरक्षित रखा जा सकता है। जरूरत पडऩे पर आप इस एप के जरिए अपना आधार कार्ड दिखा सकते हैं। आपके पास कोई भी स्मार्टफोन हो आप एम आधार को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं और एम आधार एप को एंड्रॉयड या आईफोन पर इंस्टॉल किया जा सकता है।
Click here to install : https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.mAadhaarPlus&hl=en
माय गोव - My Gov - माय गोव यानी मेरी सरकार एक ऐसी एप्प है जिसके जरिये आप सरकारी विभागों और मंत्रालयों को सुझाव दे सकते हैं। अगर आपके पास किसी योजना को लेकर कोई सुझाव या आइडिया है तो आप इस एप्प के जरिये सरकार तक पहुंचा सकते हैं। मेरी सरकार टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक नया कदम है जिसके जरिये भारत की वृद्धि और विकास के लिए नागरिकों और सरकार आपस में विचार शेयर कर सकती हैं। इस एप्प का उद्देश्य नागरिकों के विचारों, सुझावों और छोटे स्तर पर योगदान के द्वारा सुशासन की दिशा में नागरिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। ये पहली ऐसी एप्प है जिसमे भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आएं नागरिक विभिन्न नीतियों, कार्यक्रमों, योजनाओं आदि से संबंधित क्षेत्रों के बारे में अपने विशेषज्ञ विचार, विचारों और सुझावों को सरकार के साथ शेयर कर सकते है। मेरी सरकार का उद्देश्य नागरिकों को सरकार के साथ मिल कर काम करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
Click here to install : https://play.google.com/store/apps/details?id=in.mygov.mobile&hl=en
वोटर हेल्पलाइन - Voter Helpline - यदि आपके पास मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड) नहीं होता है तो मुश्किल हो जाती हैं और आपको सरकारी ऑफिस के कई चक्कर काटने पड़ जाते हैं। आप इसी कारणवश वोट नहीं डाल पाते हैं। आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए भारतीय चुनाव आयोग ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम है वोटर हेल्पलाइन और इसकी मदद से आप घर बैठे वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और वोटिंग के संबंध में शिकायत कर सकते हैं।चुनाव से जुड़ी हर तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह एप्प अपने यूजर्स को कैंडिडेट्स से लेकर नामांकन तक की जरूरी जानकारी दिखाती है। इसके अलावा लोग इसके जरिए वोटर लिस्ट में भी अपना नाम चैक कर सकेंगे।
Click here to install : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen&hl=en